Friday, July 30, 2021

सासु माँ, ससुराल और मैं शैलजा ....... सास बहू और मायका - कहानी भाग - 3

No comments


 




सासु माँ, ससुराल और मैं शैलजा .......


सास बहू और मायका - कहानी भाग – 3


आज सुबह बैठे बैठे बस शैलजा एक ही बात सोचे जा रही थी......जिस ससुराल को जोड़े रखने के लिए वो एक रोबोटिक गुड़िया बनी रहीहर चीज चुपचाप सहन करते गयीगलत-सलत सब कुछ...... आज उसी चुप्पी की वजह से सबने उसको "मौनी गुड़िया " समझ लिया| एक ऐसा बेजान खिलौनाजिसके सामने सब एक एक करके अपनी भड़ास निकालें और वो बस मुस्कुराते रहे|

कहते हैं नाअति किसी चीज की अच्छी नही होती|  माता सीता के दर्द की जब अति हो गयीवो सती होकर भी बस परीक्षा पर परीक्षा,   दुख पर दुख सहती रहीपर अति होने पर धरती माँ फटी और वो उसमें समा गयी| कभी कभी किसी को सीधा समझ कर उसकी अच्छाई का इतना भी फायदा नही उठाना चाहिए कि उसे जीने से मारना अच्छा लगे|



आज शैलजा सोचने लगी,   मेरा मायकाजहाँ कभी किसी की छोटी से छोटी बात तक सहन नहीं कि आज ससुराल में हर किसी की गलत से गलत बात पर चुप रही| आठ साल हो गए हर गलत से गलत बात सहन करते करते अपने से लेकर अपने उन लोगों के लिए तक जिन्होंने हमे पालने में अपना जी जान लगा दिया| उनके नाम पर तक कहना न कहना बोल गए हैं सब | सब कुछ चुप्पी के साथ सहन कियाबिना किसी से कुछ कहे| मन करता था इनको भी बताऊं कितना गलत बोलते हैं किसी और कि लड़की से,  .... पर माँ के संस्कार कहो या घर को जोड़ कर रखने की चाह,   जिनको मुझसे कुछ कहने में शर्म आनी चाहिए थीजिनको शैलजा ताने मार कर चुप कर सकती थी,   वो उसी घर पर रहकर शैलजा को हर छोटी बातों पर ताने मरते थे, सुबह से रात को सोने तक| यहाँ तक तीन या चार में पड़ने वाले बच्चों के भीतर तक शैलजा की सासु माँ ने इतना जहर भरा था उसके खिलाफ,   की वो बच्चे तक आकर उसे सुना गएऔर शैलजा की सास हंसते रही सब सुनकर|  खैर........



शैलजा,   पाँच-छः महीने बाद बड़ी मुश्किल से अपने मायके गयीसिर्फ एक रात रहने कोदिन में जाकर अगली शाम को घर पहुँच गयी|  लेकिन सिर्फ एक रात  रहने में उसके घरवालों को जाने किस चीज की खुंदक लगीहर किसी से तो वे यही कहते थे कि,   वो कुछ काम नही करतीफिर भी जाने क्यों इतना बुरा लग गया  उन्हें|  अगले दिन जब शैलजा घर पहुंची तो सबका व्यवहार बदला हुआ|  शैलजा की बेटी भूमि जब अपने घर पहुँची एयर सबसे मिली तो शैलजा के सामने उससे सबने पूछा,  .... क्या दिया तेरे ननिहाल वालों ने.....पर शैलजा इस बात पर ध्यान न देकर रसोई में लग गयी|  उसे अंदाजा भी नहीं था वो सब उसे क्या सुनाना चाहतें हैं| वो सबको अपने घरवालों की तरह समझती हैजो ऐसी चीजों से मतलब ही नही रखते की कौन क्या कर रहा है| किसने क्या दिया क्या नहीं दिया|



अगले दिन सुबह शैलजा के पति ऑफिस जा रहे थे उन्हें आफिस भेजकर वो नहाने की तैयारी कर ही रही थी वो रसोई में दाल रखने आई वो सोच रही थी भूमि के उठने से पहले काम कर लूं| जब वो काम करने लगी जल्दी मेंतब उसकी सासु माँ आयी आकर बोली तू भूमि को दूध पिलाएगी आज,  वो जल्दी में "हाँ" बोल गयीउसे तो अंदाजा भी नहीं था कि उनके मन में चल क्या रहा है....सासूमाँ बोली- "कल तू इतने दिनों बाद मायके गई थी,   भूमि और तेरे हाथ में पैसे दबाये होंगे उससे मंगा ले| शैलजा कुछ सेर चुप रही | वो इतना ही सुनती तो चुपचाप बात सुन के भूल जातीपर अब तो उसकी सास गुस्से से बोलने लगी-"इतने दिनों बाद गयी पैसे दबाये या नहीं?"इस बार शैलजा के सब्र का बांध टूट गया वो बोली -"क्यों?"

उसकी सास सात-आठ बार पूछती रही- "पैसे दबाये या नहीं दबाये"?

और वो भी बस बोलती रही- "क्यों"?



जब एक ही जवाब सुन के गुस्से में तमतमा गयी तो गुस्से से रसोई से बाहर निकलते हुए बोली जो पैसे दिए हैं उनसे मंगा ले दूध|  उस दिन शैलजा को लगा मेरे लिए तो नाराजगी समझ आती है में इनके घर का खा रही हूँ,   पर मेरे घर वालों के बारे मे कुछ भी कहने का क्या मतलब?अगर पैसे दिए या नहीं दिए उससे मेरी बेटी कबतक दूध पीयेगी| उस दिन शैलजा ने कसम खायी आजतक हर ताना सुन के भी लगी रही,   आज के बाद इनके अमूल्य दूध की न मैं चाय पियउँगी न मेरी बच्ची| भले ही बिना दूध पिये रह ले मेरी बच्ची|



आज वो फिर दोहरा चेहरा दिखा सासूमाँ का,   "जो कोई आये तो उसके सामने इतना प्यार भरा होता थाजैसे शैलजा सासूमाँ की सगी बेटी होपर जब कोई न हो तो सिर्फ ताने और हर काम में कमी| "

अगर घर में कोई और होता या नंदे आयी होती तो यही सासूमाँ बोलती -मायके जरूर जाना चाहिए,   सबको अपने मायके की याद आती है,   कोई कुछ लेने जो क्या जाता है अपने मायके|  आज घर में जब अकेली थी तो मन की असली भडास निकाल दी|



बस....बैठे बैठे कमरे में बाहर से बातें सुनते हुए,   एक तरह से जो उसे जानबूझकर सुनाई जा रही थी अकेले में वो सुनते हुए वो सोचे जा रही थी,  -"रोबोटिक गुड़िया" बनना संस्कार नही कलयुग में बेवकूफी है| सहन करते रहकर "मौनी गुड़िया" बन जानाबेजान खिलौना बनने जैसा हैजो बस कुछ भी सुने,   कितना भी करेउसे बस बुरा बोल कर हर बार उससे खेलकर उसे तोड़ दिया जाये|

आगे की कहानी शैलजा की जुबानी देखने के लिए देखिये अगला भाग,  ......




प्रिय दोस्तों, हमारा एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) भी है "ज्ञान एजुकेशन क्लासेस" (Gyan Education Classes) नाम से, 

चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - 

दोस्तों कृपया हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) जरूर कीजिये और बेल (BELL) आइकॉन (ICON) को प्रेस (PRESS) करके आल (ALL) पर जरुर क्लिक कीजियेगा |

दोस्तों हमें आपके सपोर्ट (SUPPORT) | सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) | लाइक (LIKE) | शेयर (SHARE) की आवश्यकता है |
हम इस चैनल में नए नए और अच्छे वीडियोस अपलोड करते रहते हैं | 



हमारे बारे में कुछ शब्द: ज्ञान एजुकेशन क्लासेस, एक हिंदी भाषी यूट्यूब चैनल है जिसमें आप सी.बी.एस.ई. - एन.सी.ई.आर.टी. कक्षा नर्सरी से १२ तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ज्ञान से सम्बंधित, नई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित तथा कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों से सम्बंधित वीडियोस प्राप्त करते हैं, इस चैनल पर हम बीच बीच में कुछ अच्छे और सामाजिक मनोरंजक वीडियोस भी डालते रहते हैं क्योंकि हमारा विश्वाश है की मौज-मस्ती के साथ सीखने से आपको जानकारी को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है क्योंकि यह प्रक्रिया सुखद और यादगार होती है |

About us: Gyan Education Classes is a Hindi YouTube Channel for CBSE Students & Teachers from class Nursery To 12th, Technology Lovers and For Computer Science Students - BCA/MCA/IT ETC, We also share funny and entertaining videos in between your knowledge enhancement and learning process because we believe learning with fun also helps you to retain information better because the process is enjoyable and memorable.


तहे दिल से धन्यवाद दोस्तों ! जय हिन्द ! जय भारत ! वन्दे मातरम !