Monday, August 16, 2021

सासु माँ, ससुराल और मैं शैलजा ....... सास - बहू - नंद - महावारी कोई पाप नहीं, बल्कि एक वरदान है ईश्वर का - कहानी भाग - 6

No comments






सासु माँ, ससुराल और मैं शैलजा .......

सास - बहू - नंद - महावारी कोई पाप नहीं, बल्कि एक वरदान है ईश्वर का - कहानी भाग - 6

आज शैलजा एक नई वजह से टेंशन में थी,...... नहीं नहीं कोई बहुत बड़ी बात नहीं थी, बात तो बहुत छोटी सी है , पर शैलजा बहू है ना तो इस वजह से बात थोड़ी बढ़ गयी ।

दरसल आज से कुछ पांच छ: साल पहले तो इन बातों पर कोई खास बात होती भी नही थी। कि, पाँच छः साल पहले ये बातें घर की बेटी के साथ होती थी।



अब आप सोच रहे है ना, ऐसा भी क्या हो गया, जो फिर से बहू - बेटी वाली बात हो गयी। नहीं जनाब, इस बार बात बहू बेटी नहीं, बल्कि बहू बेटी के बच्चों की है।

दरअसल, जब शैलजा शादी करके अपने ससुराल में आई थी, तो बस कुछ दिन बाद ही उसकी नंद अपने बेटे के साथ वह रहने आ गयी थी। उसी समय शादी को कुछ ही समय हुआ था उसकी, उसकी नंद का बेटा उसने अपनी गोद में पकड़ा था और वो अपनी सास और नंद के साथ बैठी थी, तब उसकी सास ने उससे एक बात कही थी जो अब हर वक़्त उससे सच लगती है, उन्होंने हंसते हुए उससे बोला था,  "बेटी के बच्चे माँ को ज्यादा प्यारे होते हैं, बहू के बच्चे उतने प्यारे नहीं होते " । शैलजा को बहुत बहुत ज्यादा बुरा लगा था उस वक़्त , जबकि तब तो उसने इस बारे में सोचा भी नहीं था ।

पर आज जब भूमि हो गयी है तो हर पल उसे सब याद हो आता है रह रह कर।



आज शैलजा महावारी की वजह से अलग बैठी थी , उसकी बेटी भूमि अभी कुछ समझती नहीं इन चीजों को वो बहुत छोटी है, आज वो गलती से मंदिर में जाकर पूजा करने लगी और मूर्तियां छूने लगी, बस यही मुद्दा बन गया आज की बहस का , वो तो शैलजा के पति ने बीच में आकर संभाल लिया , वरना आज क्या से क्या हो जाता।

शैलजा को याद है , कुछ साल पहले शैलजा की नंद अपने बेटे जो भूमि से भी बड़ा था उसके साथ यह रहने आयी थी और उसकी भी महावारी आयी थी , शैलजा की सास पूजा कर रही थी और वहीं कुछ दूर पर उसकी नंद बैठी थी, उससे भी बड़ी बात उनका बेटा सास के साथ मंदिर में बैठा था और सास बोल रही थी बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं, असली भगवान तो यही है। कुछ नई होता भगवान भी तो सब देख रहा है।



और आज बात भूमि की है, क्योंकि वो बहू की बेटी है तो आज वो भगवान का रूप नहीं है, आज कोई भगवान नही देख रहा।

महावारी कोई पाप नहीं, बल्कि एक वरदान है ईश्वर का,जिससे ये संसार चल रहा है। हाँ उस वक़्त एक औरत को आराम की जरूरत  होती है, इसी कारण किसी जमाने में औरत को अलग बैठाया जाता होगा, क्योंकि उस जमाने में शारीरिक परिश्रम बहुत ज्यादा था। पर वक़्त के चलते लोगो ने इसे छुआछूत मान लिया। वो भी ठीक हैपर इसके नियम भी बेटी बहू यह तक कि उनके बच्चों के लिए भी अलग हो जाये, क्या ये सही है।

किसी भगवान ने ये नहीं कहा तो कम से कम इंसान इस सच को तो  सच्चाई से माने की नियम हम अपनी सुविधा के अनुसार बनाते हैं, उसमें भी उसने ईश्वर का नाम लेकर उसे ही आगे खड़ा कर दिया।

वाह रे इंसान , तेरी दुनियां महान।

क्या आपकी जिंदगी से भी मिलती है, शैलजा की कहानी, कृपया कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।




प्रिय दोस्तों, हमारा एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) भी है "ज्ञान एजुकेशन क्लासेस" (Gyan Education Classes) नाम से,


चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहाँ पर क्लिक करें - 

https://www.youtube.com/gyaneducationclasses

दोस्तों कृपया हमारे इस चैनल को सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) जरूर कीजिये और बेल (BELL) आइकॉन (ICON) को प्रेस (PRESS) करके आल (ALL) पर जरुर क्लिक कीजियेगा |

दोस्तों हमें आपके सपोर्ट (SUPPORT) | सब्सक्राइब (SUBSCRIBE) | लाइक (LIKE) | शेयर (SHARE) की आवश्यकता है |

हम इस चैनल में नए नए और अच्छे वीडियोस अपलोड करते रहते हैं | 



हमारे बारे में कुछ शब्द: ज्ञान एजुकेशन क्लासेस, एक हिंदी भाषी यूट्यूब चैनल है जिसमें आप सी.बी.एस.ई. - एन.सी.ई.आर.टी. कक्षा नर्सरी से १२ तक के विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए ज्ञान से सम्बंधित, नई टेक्नोलॉजी से सम्बंधित तथा कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों से सम्बंधित वीडियोस प्राप्त करते हैं, इस चैनल पर हम बीच बीच में कुछ अच्छे और सामाजिक मनोरंजक वीडियोस भी डालते रहते हैं क्योंकि हमारा विश्वाश है की मौज-मस्ती के साथ सीखने से आपको जानकारी को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलती है क्योंकि यह प्रक्रिया सुखद और यादगार होती है |


About us: Gyan Education Classes is a Hindi YouTube Channel for CBSE Students & Teachers from class Nursery To 12th, Technology Lovers and For Computer Science Students - BCA/MCA/IT ETC, We also share funny and entertaining videos in between your knowledge enhancement and learning process because we believe learning with fun also helps you to retain information better because the process is enjoyable and memorable.


तहे दिल से धन्यवाद दोस्तों ! जय हिन्द ! जय भारत ! वन्दे मातरम !


#saas #sas #bahu #nand #mahamari #saasbahufight #sasbahujhagde #ghargharkikahani #kahani #familyproblems #gharkipareshani #bahukipareshani #bahukiproblems #sasketane #tanesaske #insulting #periods #bahukeperiods